ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा (प्रारंभिक)-2021 सम्पन्न
जोधपुर, राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा (प्रारंभिक)-2021 जोधपुर जिला मुख्यालय पर 28 दिसम्बर को दो चरणों में (प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक एवं दोपहर 02ः30 बजे से सायं 04.30 बजे तक) जोधपुर शहर एवं उसके निकटतम क्षेत्र सालावास, कैरू तनावडा,झालामण्ड आदि स्थानों पर आयोजित की गई।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (शहर प्रथम) ने बताया कि मंगलवार, 28 दिसंबर को जोधपुर मुख्यालय पर तृतीय चरण में 100 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 32136 अभ्यर्थियों में से 23538 अभ्यर्थी उपस्थित (73.24 प्रतिशत) तथा 8598 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे तथा चतुर्थ चरण में 82 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 25632 अभ्यर्थियों में से 19376 अभ्यर्थी उपस्थित (75.59 प्रतिशत) तथा 6256 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
इस परीक्षा के निष्पक्ष एवं सफल संपादन हेतु 19 सतर्कता दलों का गठन किया गया था, जिसमें वरिष्ठ आरएएस अधिकारी को सतर्कता दल का प्रभारी एवं आरपीएस अधिकारी, राजस्थान शिक्षा सेवा अधिकारी को सतर्कता दल का सदस्य बनाया गया। यह परीक्षा आज मंगलवार को जोधपुर जिले में चाकचौबंद व्यवस्था के साथ शांति एवं सफलतापूर्वक संपादित हो गई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews