- महावीरचक्र ब्रिगेडियर स्व.उदय सिंह की पत्नी को सुपुर्द की मशाल
- भारत-पाक युद्ध 1971 की 50वीं वर्षगांठ
- दिल्ली से रवाना हुई थी विजय मशाल
- भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मनाया जा रहा है स्वर्णिम विजय वर्ष
- लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मिन्हास जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने उदयसिंह भाटी को दी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट :- लोकेश द्विवेदी,बालेसर
जोधपुर,1971 के युद्व में भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत की 50 वीं वर्षगांठ के मौके पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मनाए जा रहे र्स्वणिम विजय वर्ष के उपलक्ष में दिल्ली से रवाना हुई विजयी मशाल जोधपुर जिले के शेरगढ तहसील के गड़ा गांव में भारत पाक युद्व 1971 के महावीर चक्र विजेता बिग्रेडियर स्व. उदयसिंह भाटी के घर पहुंची। जहां सेना के आला अफसरों ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रदांजली दी।
दिल्ली से रवाना हुई विजयी मशाल पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर जिले के शेरगढ तहसील के गड़ा गांव में 1971 के भारत पाक युद्व के महावीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर उदयसिंह भाटी के घर पहुंचे। जहां पर विजय मशाल ब्रिगेडियर उदयसिंह भाटी की पत्नी को सुर्पद की।
लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मिन्हास जनरल ऑफिसर कमांडिग कोर्णाक कोर ने माल्यार्पण कर युद्ववीर बिग्रेडियर उदयसिंह भाटी को श्रदाजंली दी। उन्होने व अन्य अतिथियों ने पुष्प अर्पित किए। आवा के जनरल प्रेसिडेंट अरूणा मिन्हास ने ब्रिगेडियर भाटी की पत्नी एवं पुत्र कर्णसिंह सहित परिजनों को सम्मानित किया।
लेफ्टनेंट जनरल मिन्हास ने बिग्रेडियर भाटी के द्वारा की गई देश सेवा पर विचार प्रकट किए एवं उनकी बहादुरी का उल्लेख किया। बिग्रेडियर भाटी के घर से पवित्र मिटटी को सम्मान पूर्वक नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्व स्मारक ले जाया गया। इस मौके शेरगढ विधायक मीना कवंर राठौड़ एवं पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़ सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधी मौजूद थे।
>>> महिला कांग्रेस ने पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में किया प्रदर्शन
Doordrishti news Youtube channel :- https://youtube.com/channel/UCr2x-Kil2x7C6UkiN89quTA
Doordrishti Whatsapp :- https://chat.whatsapp.com/BLySiCfL9pxHnKsZ0FGZpW
Doordrishti Facebook :- https://www.facebook.com/doordrishtinews/