Doordrishti News Logo

Vijay diwas

Vijay diwas : जोधपुर, 1971 के ऐतिहासिक भारत-पाक युद्ध में विजय की वर्षगांठ जोधपुर में बड़े उत्साह के साथ विजय दिवस के रूप में मनाया गया।1971 के भारत-पाक युद्ध में जीत की वर्षगांठ को शुक्रवार को कोणार्क युद्ध स्मारक में विजय दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के माध्यम से पूर्व सैनिकों के साथ एकजुटता का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ सैन्य कर्मियों,वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस,सीमा सुरक्षा बल,वायु सेना, एनसीसी कैडेटों और स्कूली छात्रों की भारी उपस्थिति रही।

ये भी पढ़ें- Religious controversy : नीजी स्कूल के बच्चों को धार्मिक स्थल ले जाने पर विवाद

Vijay diwas

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजसिंह थे। लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर, जनरल ऑफिसर कमांडिंग,कोणार्क कोर और भूतपूर्व सैनिकों ने 1971 के भारत पाक युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वालों के सम्मान में पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद द फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा कोणार्क युद्ध स्मारक को 108 फीट का राष्ट्र्रीय ध्वज फहराया गया। इस विशाल राष्ट्र्रीय ध्वज को ब्रिगेडियर शक्ति सिंह (सेवानिवृत्त) एक युद्ध अनुभवी ने फहराया। कार्यक्रम का समापन सैन्य बैंड द्वारा राष्ट्र्रगान और देशभक्ति संगीत के साथ हुआ।(vijay diwas)

वीरता पुरस्कार विजेता हुए सम्मानित

कोणार्क कोर कमांडर ने वीरता पुरस्कार विजेताओं को भी सम्मानित किया जिन्होंने 1971 के ऐतिहासिक भारत-पाक युद्ध में भाग लिया और वीर नारियों और भूतपूर्व सैनिकों के साथ बातचीत की। इस आयोजन ने युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों के गौरवशाली अतीत का अहसास कराया और उन्हें राष्ट्र्र निर्माण में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया।(vijay diwas)

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews