विश्व पर्यावरण दिवस पर विज्ञान भारती ने किए कई आयोजन

जोधपुर(डीडीन्यूज),विश्व पर्यावरण दिवस पर विज्ञान भारती ने किए कई आयोजन। विज्ञान भारती,जोधपुर महानगर इकाई की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। काजरी जोधपुर के निदेशक व विज्ञान भारती जोधपुर प्रान्त के सचिव डॉ.सुमन्त व्यास ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंर्तगत पौधारोपण किया।

जोधपुर: सालों ने बहनोई और उसके चचेरे भाई पर किया चाकू से हमला

इस अवसर पर काजरी के सभागार में व्याख्यान का आयोजन भी किया गया।इसी क्रम में जोधपुर के विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित विज्ञान भारती की इकाइयों द्वारा पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विभिन्न विषयों पर ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महिला पीजी महाविद्यालय, लाचु मेमोरियल कॉलेज,पुष्टिकरमहिला महाविद्यालय और अन्य कई महाविद्यालयो के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

आयोजन में डॉ.विजेयता,डॉ.अभिषेक राजपुरोहित एवं डॉ.राजा पुरोहित का सहयोग रहा। सभी प्रतिभागियों को e- certificate दिया गया।इस अवसर पर राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सहयोग से आम नागरिकों को प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग नही करने के लिये जागरूक किया गया। उन्हें जूट की थैलियों का वितरण किया गया।

इस दौरान दीपक ओझा(अधीक्षक वैज्ञानिक),कुलदीप सिंह (वैज्ञानिक सहायक) भी उपस्थित थे। डॉ.भरत भट्ट,सचिव,विज्ञान भारती जोधपुर महानगर इकाई ने इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में सहयोग करने वाले समस्त पदाधिकारियो ओर सदस्यों को आभार व्यक्त करते हुए बताया कि विज्ञान भारती वर्ष पर्यन्त ऐसे कई कार्यक्रम आयोजित करती रहती है।

भारतीय विज्ञान की समृद्ध परम्परा को आगे बढ़ाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। सभी गतिविधिया जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष डॉ.नरेंद्र कुमार जैन,उपाध्यक्ष प्रो.अखिल रंजन गर्ग, कोषाध्यक्ष प्रो.अनिल कुमार गुप्ता, महानगर अध्यक्ष प्रो.अम्बेश कुमार दीक्षित,अशोक माथुर, महेश चंद्र शर्मा,प्रो.आरडी पंकज,डॉ.महेश गौड़,डॉ.कुलदीप जादोन तथा विज्ञान भारती के समस्त वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9414135588 पर