एम्स जोधपुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन

राष्ट्र की समृद्धि के लिए सत्यनिष्ठा को बढ़ावा

जोधपुर,एम्स जोधपुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन। एम्स जोधपुर में 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह के रूप मे मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें – झालामंड के बाजार में छाई दिवाली की रौनक

इस आयोजन की शुरुआत एम्स जोधपुर के कार्यकारी निदेशक, प्रोफेसर गोवर्धन दत्त पुरी द्वारा की गई। सतर्कता जागरूकता सप्ताह भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई मे केंद्रीय सतर्कता आयोग की पहल है। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह, का विषय ‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’ है।

सप्ताह के दौरान,कर्मचारियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए स्लोगन कंपीटीशन,व्याख्यान,ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी और साइक्लोथॉन जैसी कई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा,जिससे सत्यनिष्ठा और नैतिक मूल्यों के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता बढ़ेगी।

सप्ताह की शुरुआत मेडिकल कॉलेज,एम्स जोधपुर के कैफेटेरिया में सत्यनिष्ठा शपथ समारोह के साथ हुई,जिसमें कार्यकारी निदेशक,उप निदेशक(प्रशासन),वित्तीयसलाहकार,चिकित्सा अधीक्षक और संस्थान के अन्य प्रमुख कर्मचारी उपस्थित थे।

इस मौके पर कार्यकारी निदेशक ने सभी कर्मचारियों को अपने निजी, व्यवसायिक तथा सामुदायिक जीवन मे भी भ्रष्टाचार मुक्त जीवनशैली को अपनाने का अनुरोध एवं मार्गदर्शन किया। डॉ.नरेश नेभिनानी को संस्थान के सतर्कता जागरूकता सप्ताह के नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है,जबकि सहायक नोडल अधिकारी के रूप में छाया गुर्जर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी क्रम में 29 अक्टूबर को कैफेटेरिया में एक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रशासनिक अनुभाग,खरीद अनुभाग और चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे और इन विभागों से संबंधित प्रश्नों और शिकायतों का समाधान किया जाएगा,जिससे एम्स जोधपुर समुदाय की जरूरतों के प्रति खुला संवाद और जवाबदेही सुनिश्चित होगी।

इन गतिविधियों के माध्यम से एम्स जोधपुर का उद्देश्य एक मजबूत सत्यनिष्ठा संस्कृति का निर्माण करना है जो राष्ट्र की समृद्धि में योगदान दे और सभी कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही के महत्व को पुनः स्थापित करे।