रिपोर्टजेपी गोयल

शेरगढ़, एक शिक्षक को सोशल मीडिया पर ऑनलाइन वीडियो कॉल का खामियाजा यह भुगतना पड़ा कि उनके अनैतिक आचरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी के नाम का ज्ञापन सीबीईओ कार्यालय शेरगढ़ के आरपी शंकर सिंह को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उन्होंने बताया कि गड़ा गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पद स्थापित अध्यापक चेतनराम मेघवाल निवासी गड़ा वर्षो से इसी विद्यालय में पदस्थापित है तथा वह आदतन शराबी है। इसी सप्ताह चेतनराम द्वारा अपने अर्धनग्न शरीर का अपने एंड्राइड मोबाइल फोन द्वारा एक अश्लील वीडियो बनाकर छात्रों तथा अभिभावकों के ग्रुप में भेजा गया और सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया। जिससे समस्त शिक्षक समुदाय व समाज शर्मसार हुआ है। इस घटना से समस्त समाज व गांव में आक्रोश है।

इसी स्कूल में अध्ययन करने वाली बड़ी-बड़ी बालिकाओं में भी भय का वातावरण है। बालिकाएं विद्यालय जाने में कतराती हैं। इस अध्यापक में अध्यापक के गुण ही नहीं हैं। इंसानियत जैसी कोई चीज नहीं है। यह अध्यापक इस पद पर रहने के अपने सभी अधिकार खो चुका है। इसे समाज हित अथवा बालिका सुरक्षा के मद्देनजर तुरंत प्रभाव से निष्कासित किया जाए। अन्यथा सभी समुदाय के लोग विद्यालय की तालाबंदी कर उपखण्ड मुख्यालय पर धरना देंगे।

Money saving deals everyday

इस विद्यालय भवन को आवासीय भवन बना कर कई अध्यापक विद्यालय भवन में ही रहते हैं। उन्हें तुरंत प्रभाव से विद्यालय खाली करवाया जाए। विद्यालय में पीईईओ शिक्षक चेतनराम के सगे भाई हैं तथा विद्यालय में हो रही समस्त प्रकार की अनैतिक गतिविधियों से रूबरू है। इसी गांव के अन्य स्थानीय व्याख्याता बाबूराम, वरिष्ठ अध्यापक केवलराम की गतिविधियां विद्यालय के अनुकूल नहीं है।

चेतनराम को तुरंत प्रभाव से निष्कासित करने तथा पीईईओ सहित अन्य सभी स्थानीय स्टाफ को हटाया जाए। विद्यालय में आवासरत अध्यापकों से विद्यालय भवन तुरन्त मुक्त कराने की मांग की है। सीबीईओ कार्यालय शेरगढ़ के संदर्भ व्यक्ति शंकरसिंह का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत पर वे सोमवार को गड़ा गांव की स्कूल पहुंचे जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण धरने पर बैठे हुए थे।

एक शिक्षक के अनैतिक आचरण को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जो आगे उच्चाधिकारियों को अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रेषित कर दिया गया है। ग्रामीणों ने शेरगढ़ में उपखण्ड अधिकारी डॉ.मनोज खेमादा को भी ज्ञापन सौंपकर शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

ये भी पढ़े – ऑपरेशन तौबा में छह लोग शांति भंग में पकड़े

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें -> https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews