Doordrishti News Logo

बैँक की सूचना पर रूका भुगतान

जोधपुर, शहर के पावटा लक्ष्मी नगर इलाके में रहने वाले एक शख्स के जैसलमेर स्थित बैंक अकाउंट से किसी शातिर ने डुप्लिकेट चेक से 99 हजार रुपए से ज्यादा की राशि निकालने की कोशिश की, लेकिन नए बैंकिंग नियमों के अनुसार  राशि के चेक क्लियर करने से पहले ग्राहक को इसकी सूचना दिए जाने की वजह से शातिर राशि निकालने में सफल नहीं हो पाया। अब महामंदिर थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

महामंदिर पुलिस ने बताया कि मूलत: जैसलमेर के मोहनगढ़ हाल लक्ष्मी नगर निवासी ठेकेदार सुरेंद्रसिंह पुत्र लूणसिंह की ओर से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया गया कि उनके पिता का बैंक अकाउंट जैसलमेर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में है। सोमवार सुबह 8:36 बजे परिवादी के पिता के मोबाइल पर बैंक का एक मैसेज, जिसमें मुन्ना नामक व्यक्ति के पक्ष में 99 हजार 300 रुपए का चेक क्लियरिंग में आने की सूचना थी। ये मैसेज देखकर वे चौंके क्योंकि ऐसा कोई चेक उन्होंने किसी को नहीं दिया था।

उस नंबर का असली चेक को उन्हीं के पास पड़ा था। इस पर उन्होंने तत्काल जैसलमेर बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में संपर्क कर उस पेमेंट को रोकने की सूचना दी। साथ ही इस संबंध में ईमेल भी भेज दिया। इससे खाते से राशि नहीं निकल पाई। चूंकि, असली चेक खाताधारक के पास रखा होने के बाद भी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जाली चेक तैयार कर उससे राशि निकालने की कोशिश की गई थी, इसलिए महामंदिर थाने में केस दर्ज कराया गया।

ये भी पढें – देवर देवरानी पर हत्या प्रयास का आरोप

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Related posts: