शातिर नकबजन सूने मकान में घुसे, तीन किलो चांदी-सोना ले गए

  • घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद
  • दो की तलाश

जोधपुर, शहर के महामंदिर इलाके पावटा सी रोड पर लक्ष्मी नगर में एक सूने मकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से तीन किलो चांदी के जेवर, बर्तन, तीन तोला सोना और 25 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर गए। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो नकबजन नजर आए है। जिनकी अब पहचान के साथ तलाश की जा रही है।

महामंदिर पुलिस ने बताया कि घटना में पावटा सी रोड स्थित लक्ष्मी नगर निवासी प्रहलादराम पुत्र छैलाराम जोशी की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसका मकान 14 मार्च से सूना पड़ा था। घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। पंद्रह दिनों से सूने पड़े मकान में उसी रात को अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर तीन किलो चांदी के जेवरात, बर्तन के साथ तीन चार तोला सोने के जेवर और 20-25 हजार की नगदी ले गए। सीसीटीवी फुटेज में दो लड़क़े नजर आए है। जो बिना मास्क या नकाब के देखे जा सकते हैं।

नकबजन नाबालिग प्रतीत हो रहे हैं। फिलहाल महामंदिर पुलिस फुटेज से उनकी पहचान के साथ तलाश में लगी है। घटना में नकबजनी का प्रकरण दर्ज किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews