जोधपुर, जिले की पीपाड़ शहर थाना पुलिस ने मकान में सेंध लगाकर डेढ़ लाख रूपए की नकदी,18 तोला सोने के जेवर व करीब डेढ़ किलो चांदी के आभूषण चोरी करने के मामले का पटाक्षेप करते हुए एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए चोर से पूछताछ कर रही है।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया है कि गत 6 जून को पीपाड़ शहर थानान्तर्गत जीयाणियों की ढाणी, सिंधीपुरा निवासी हाफिज समसुदीन पुत्र हाजी मोहम्मद खां के घर में अज्ञात चोर ने सेंध लगाकर अलमारी में रखे करीब डेढ़ लाख रूपए,18 तोला सोने के आभूषण व डेढ़ किलो चांदी के आभूषण चुरा लिए थे। पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की गई।

बढ़ती चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए और उनका पर्दाफाश करने के लिए ग्रामीण एसपी अनिल कयाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिल के पंवार, वृताधिकारी वृत्त बिलाड़ा भूपेंद्र सिंह के निर्देशन में चोरी का पर्दाफाश करने के लिए थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया।

ये भी पढ़े – बाढ नियंत्रण कक्ष सक्रिय करने के आदेश जारी

उक्त टीम में पीपाड शहर थानाप्रभारी बाबूलाल राणा ने थाना क्षेत्र में हुई चोरियों के बारे में डाटा एकत्रित कर संदिग्धों की पहचान करने के लिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही क्षेत्रवासियों से जानकारी जुटाते हुए एक शातिर नकबजन सिंधीपुरा निवासी 24 वर्षीय अशरफ अली पुत्र बच्चू खां को हिरासत में लिया।

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में उसने हाफिज समसुदीन के मकान में चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया, जिसके बाद पीपाड़ शहर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। उसके अन्य साथी देवेंद्र नाई व माही उर्फ महेंद्र की तलाश की जा रही है।

दिन में करते रैकी, रात को करते चोरी

ग्रामीण एसपी अनिल कयाल ने बताया है कि पकड़े गये गए शातिर नकबजन अशरफ अली से प्रांरभिक पूछताछ में सामने आया है कि वह अपने दो अन्य साथी देवेंद्र नाई व माही उर्फ महेंद्र के साथ मिलकर चोरी करने से पूर्व दिन के समय में मकान की रैकी करते और जिस मकान में चोरी करनी होती थी, वहां पर रात के समय में परिवार वालों के सोने के बाद ये लोग मकान में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर देते है।

पुरस्कृत होगी पुलिस टीम

ग्रामीण एसपी अनिल कयाल ने बताया है कि शातिर नकबजन अशरफ अली को गिरफ्तार करने में पीपाड़ शहर थानाप्रभारी बाबूलाल राणा, एएसआई घासीलाल, कांस्टेबल वीर विक्रम, बद्रीनारायण, सुरेश कुमार व मालाराम की सराहनीय भूमिका रही है। उक्त पुलिस टीम को जल्द पुरस्कृत किया जाएगा।