रविवार को सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना, व्यापारियों ने पीटकर पुलिस को सौंपा

जोधपुर, मंडोर कृषि मंडी एरिया से दुकानों के बाहर रखे घी तेल के टीन आदि चोरी होने की एक और घटना रविवार को सामने आई। घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में नजर आने पर व्यापारियों ने एक युवक को पहले पकड़ा फिर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अब पूछताछ की जा रही है।

महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि मंडोर कृषि मंंडी में दुकानों के बाहर से घी तेल के टीन चोरी होने की एक रिपोर्ट पूर्व में दर्ज हो रखी थी। रविवार को फिर एक रिपोर्ट व्यपारी कमल किशोर राठी की तरफ से दी गई। उसके दुकान के बाहर से टीन चोरी होना बताया। रविवार को दिन में एक युवक दुकान के बाहर से सामान चुराता नजर आने पर व्यापारियों ने उसे पकड़ लिया। थानाधिकारी ने बताया कि इसमें लायकान मोहल्ला निवासी सौफिक को गिरफ्तार किया गया। व्यापारियों ने युवक को पुलिस के हवाले किए जाने से पहले पिटाई भी की। युवक व्यापारियों से हाथाजोड़ी करते नजर आया।