शातिर ने इंश्योरेंस प्रीमियम में छूट का झांसा देकर 90 हजार उड़ाए

डॉक्टर मरीज देखने में व्यस्त

जोधपुर, शहर के एक चिकित्सक के साथ ठगी हो गई। उन्हें किसी शातिर ने फोन कर इंश्योरेंस पॉलिसी पर छूट का लालच देकर खाते से 90 हजार की रकम साफ कर दी। डॉक्टर वक्त घटना मरीज को देखने में व्यस्त थे। पीडि़त डॉक्टर ने अब देवनगर थाने में इस बाबत मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है।

थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि कमला नेहरू नगर द्वितीय विस्तार में सी सेक्टर में रहने वाले चिकित्सक नेमीचंद पुत्र गोपाल की तरफ से मामला दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि बुधवार को वे अपने क्लिनिक में मरीज को देखने में व्यस्त थे। इस बीच किसी ने फोन कर खुद को अभिषेक चौहान होना बताया और खुद को कोटक महेंद्रा इंश्योरेंस कंपनी का होने की जानकारी। शातिर ने कहा कि वे साल में एक लाख रूपए इंश्योरेंस पॉलिसी भरते है, इसके लिए उन्हें इस बार दस हजार की छूट प्रदान की जा रही है। इसके लिए उन्हें एक लिंक भेजा जा रहा है। जिसे क्लिक करने पर ओटीपी नंबर आएगा।

डॉक्टर नेमीचंद ने शातिर के बताए अनुसार लिंक पर क्लिक किया और ओटीपी नंबर शातिर को बता दिए। बाद में उनके खाते से 90 हजार रूपए की रकम साफ कर दी। थानाधिकारी सोनी ने बताया कि डॉक्टर की रिपोर्ट पर अब मामला दर्ज किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews