Doordrishti News Logo

जोधपुर, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल महानगर के रक्तदान महाअभियान के तहत आज मंडोर प्रखण्ड में 12वां शिविर आयोजित किया गया। सयोंजक कुलदीप गहलोत ने बताया कि विहिप जिला अध्यक्ष रमेश भण्डारी महापौर उत्तर कुंती देवड़ा,पूर्व पार्षद समाजसेवी किशोर टाक व भामाशाह लक्ष्मण सांखला ने बतौर मुख्य अतिथि रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। समाजसेवी व विहिप के राजेश टाक के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मनीष टाक, नितेश गहलोत, रावराजा पावणा, कृष्ण सांखला, योगेंद्र सांखला, राजा, दुष्यंत गहलोत, कुलदीप सांखला, नवीन परिहार, अंकित सांखला, दलपत गहलोत सहित युवाओं ने सहयोग किया। इस रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया।

ये भी पढ़े :- वीकेंड कर्फ्यू का असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा