Doordrishti News Logo

जोधपुर, एम्बुलेंस चालकों के मनमाने दाम वसूलने के बाद सरकार द्वारा दाम निर्धारित करने से एम्बुलेंस चालकों की हड़ताल से मरीजों, कोविड से मरने वालों के शव को ले जाने के लिए इस विकट परिस्थितियों में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आगे आकर जनसेवार्थ एम्बुलेंस लगाया गया है। विहिप अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शहर में इस भयंकर महामारी में लोग शव श्मशान तक छोड़ने के ही 1500 से 2000 रुपये तक ले रहे हैं। जबकि विहिप यह कार्य निःशुल्क करेगा। ऐसे में सामाजिक संगठनों का दायित्व बनता है कि आगे आकर समाज की सेवा करें। विहिप उपाध्यक्ष मुकेश गोदावत अपनी टीम के साथ दिन भर अस्पतालों से शव श्मशान भूमि तक ले जाकर स्वयं ही अंतिम संस्कार कर रहे हैं। गोदावत अब तक 40 से अधिक शव का संस्कार व एक दिन में 7 शवों को श्मशान तक छोड़ चुके हैं।

Related posts: