Doordrishti News Logo

वाहन चोरों ने अलग अलग स्थानों से उड़ाए दुपहिया वाहन

जोधपुर,वाहन चोरों ने अलग अलग स्थानों से उड़ाए दुपहिया वाहन। शहर में सक्रिय वाहन चोरों ने अलग अलग स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी कर लिए। जिस बारे में पुलिस में रिपोर्ट दी गई।

यह भी पढ़ें – जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन दो दिन रद्द

चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में दी रिपोर्ट में 21 सेक्टर निवासी खुशाल सोनी पुत्र जगदीश सोनी ने बताया कि रात्रि के समय घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक चोरी हो गई। जबकि देवनगर थाने में दी रिपोर्ट में शिवाजी मार्ग मसूरिया निवासी अशोक पुत्र वेदप्रकाश राव ने पुलिस को बताया कि उसकी बाइक बरकतुल्ला खान स्टेडियम के सामने से कोई चुरा ले गया।

इसी तरह गोस्वामी का बास खारिया खंगार हाल माता का थान क्षेत्र में रहने वाले रविन्द्र गिरी पुत्र सोमगिरी गोस्वामी ने शास्त्रीनगर पुलिस को बताया कि दल्ले खां की चक्की के पास से उसकी बाइक चोरी हो गई। इधर भगत की कोठी थाना पुलिस के अनुसार खेड़ा सरेचा निवासी दल्लाराम पुत्र हीराराम पटेल की बाइक बासनी रेलवे स्टेशन शॉपिंग सेंटर के पास से चोरी हो गई।