जोधपुर, शहर में वाहन चोर गिरोह सक्रिय हैं। वाहन चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। शहर मेें वाहन चोरों ने अलग अलग स्थानों से बाइक और कार को चुरा ले गए। इस बारे में पुलिस ने केस दर्ज करते चोरों की तलाश आरंभ की है। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि माननगर शोभावतों की ढाणी निवासी हीराराम पुत्र प्रेमाराम प्रजापत ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 2 जनवरी उसकी मारूति इको कार को अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। इस कार का पता नहीं चला है।
बाइक चोरी के केस
रातानाडा पुलिस ने बताया कि अजीत कॉलोनी निवासी प्रताप सिंह पुत्र मूल सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 5 जनवरी को अजीत कॉलोनी क्षेत्र में खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। इसी तरह उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि मेड़ती गेट रूपावतों की बावड़ी निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र लालचंद माली की बाइक वाणिज्यक कर विभाग के बाहर से चोरी हो गई। जबकि प्रतापनगर पुलिस के अनुसार काली टंकी के पास गुरों का तालाब क्षेत्र में रहने वाले दिनेश पुत्र भारमल विश्नोई ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि वह बंगाली क्वार्टर के सामने लाईब्रेरी में पढऩे के लिये आया। जहां पर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। इधर कुड़ी पुलिस ने बताया कि रेंदड़ी निवासी मोहनराम पुत्र केवलराम पटेल ने रिपोर्ट दी कि आवास योजना कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।