• वाहन चोरों की बल्ले बल्ले
  • दो बोलेरो, पिकअप और दर्जन भर बाइक उठाई

जोधपुर, ग्रामीण इलाकों में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां शुरू होने के साथ ही वाहन चोरों की बल्ले बल्ले हो गई है। लगातार वाहन चोर गाडिय़ां उठाने में कामयाब हो रहे हैं। पुलिस गैंग भी पकड़ती है फिर भी वाहन चोरी वारदातें नही थम रही। पिछले 24 घंटों में कमिश्ररेट में दो बोलेरो, एक पिकअप और दर्जन भर दुपहिया वाहन चोरी हो गए।
राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि घांचियों की गली झालामंड चौराहा निवासी राहुल भाटी पुत्र नैनाराम भाटी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि रात्रि को वह एक रिसोर्ट पर आया था। जहां पर रिसोर्ट के बाहर खड़ी की उसकी बोलेरो कैम्पर चोरी हो गई।

बासनी पुलिस के अनुसार जालोर जिले के झाब स्थित जोधावास निवासी भैराराम पु्त्र जोराराम चौधरी की पिकअप बजरंग विहार सांगरिया से चोरी हो गई। बासनी थाने में ही दी रिपोर्ट में मूलत: पचपदरा के पटाऊखुर्द हाल राजीव गांधी कॉलोनी पाल रोड निवासी पप्पू विश्नोई पुत्र रामकिशोर विश्नोई की बोलेरो एम्स अस्पताल गेट संख्या तीन के सामने से चोरी हुई।

यहां से हुई बाइक चोरी

बोरानाडा थाने में दी रिपोर्ट में पाल रोड क्षेत्र में रहने वाले लीलाधर पुत्र रामेश्वरलाल लखारा ने पुलिस को बताया कि वह श्रीराम आयरन क्राफ्ट पाल क्षेत्र में गया। जहां फैक्ट्री के बाहर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। इसी प्रकार खांडाफलसा पुलिस ने बताया कि पावटा सी रोड निवासी आलोक पुत्र बाबूलाल माली की बाइक उम्मेद अस्पताल परिसर से चोरी हो गई। जबकि बासनी थाने में दी रिपोर्ट में सोजती गेट के अन्दर रहने वाले मोहम्मद इमरान पुत्र अब्दुल हमीद ने पुलिस को बताया कि 15 अगस्त को वह एम्स अस्पताल गया। जहां पर गेट संख्या तीन के बाहर उसने अपनी बाइक खड़ी की थी।

वो चोरी हो गई। इधर मंडोर पुलिस ने बताया कि कमला नेहरू नगर निवासी फैज मोदी पुत्र मोहम्मद एजाज मोदी 9 मील आया हुआ था। एक परिसर के बाहर से अज्ञात चोर उसकी बाइक ले गया। रातानाडा पुलिस के अनुसार फतेह नगर बासनी बैंदा निवासी मोहनलाल पुत्र सुखाराम प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि वह शिकारगढ़ स्थित एक रेस्टोरेंट में आया। जहां पर बाहर खड़ी की उसकी बाइक चोरी हो गई। उधर लूणी पुलिस ने बताया कि कांकाणी निवासी अमृतलाल पुत्र शंकरलाल की बाइक कांकाणी क्षेत्र से चोरी हो गई। महामंदिर पुलिस ने बताया कि बारली मंडावता मंडोर निवासी महेश कच्छवाह की बाइक भदवासिया पुल स्थित एक क्लिनिक के बाहर से अज्ञात चोर ले गया।

ये भी पढें – विभिन्न मांगों को लेकर मंत्रालयिक महासंघ ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews