Doordrishti News Logo

विश्व पर्यटन दिवस पर बुधवार को होंगे विभिन्न कार्यक्रम

  • ‘टूरिज़्म एण्ड ग्रीन इन्वेस्टमेंट’ थीम पर रहेगा फोकस
  • सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी
  • पौधारोपण व संगोष्ठी का आयोजन

जोधपुर,विश्व पर्यटन दिवस पर बुधवार को होंगे विभिन्न कार्यक्रम।
विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन विभाग द्वारा बुधवार 27 सितम्बर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
इस दौरान शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर देशी-विदेशी पर्यटकों का पारम्परिक तरीके से स्वागत किया जायेगा तथा राजस्थानी लोक कलाकारों की प्रस्तुति का आयोजन करवाया जायेगा। इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस की थीम ‘‘टूरिज़्म एण्ड ग्रीन इन्वेस्टमेंट’’ है।

यह भी पढ़ें – मारवाड़ इन्टरनेशनल सेन्टर से क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत होगी संरक्षित-मुख्यमंत्री

विश्व पर्यटन दिवस पर प्रमुख शासन सचिव द्वारा पर्यटन उद्योग के हितधारकों को अधिक से अधिक संख्या मे पौधारोपण करने हेतु प्रोत्साहित किये जाने के निर्देशों की अनुपालना में पर्यटन उपनिदेशक भानुप्रताप द्वारा जोधपुर की होटलों, गेस्ट हाउस,होम स्टे संचालकों तथा होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की सहभागिता से अधिक से अधिक संख्या मे पौधारोपण करने हेतु प्रेरित किया गया है। पर्यटक स्वागत केंद्र जोधपुर में बुधवार शाम 4 बजे पौधारोपण कार्यक्रम तथा ‘टूरिज़्म एंड ग्रीन इनवेस्टमेंट’ विषयक पर्यटन संगोष्ठी का आयोजन भी किया जायेगा।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: