Doordrishti News Logo

जोधपुर, भारत की आजादी के अमृत महोत्सव तथा भारत में आयकर की शुरूआत के 161 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष मे आयकर विभाग, जोधपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य आयकर आयुक्त शिशिर झा के निर्देशन तथा अमृत महोत्सव आयोजन समिति की चेयर पर्सन सपना भाटिया की देखरेख में आयकर भवन जोधपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया, जिसमें 72 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ।

आयकर दिवस विभिन्न कार्यक्रम

इस नेक कार्य में जोधपुर ब्लड डोनर्स ग्रुप तथा रोटरी क्लब, जोधपुर का सराहनीय योगदान रहा। इसी क्रम में आयकर दिवस 24 जुलाई को सूर्यनगरी रेडियो चैनल पर सवीहा रिजवी, संयुक्त आयकर आयुक्त जोधपुर का संवाद प्रसारित हुआ, जिसमें आम जनता को आयकर सम्बंधी सामान्य जानकारियां दी गई। साथ ही साइक्लोथान का आयोजन भी किया गया, जिसमें 29 आयकर कर्मियों से सहीभागिता दिखाई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

सभी ने औसतन 35 किमी दूरी साईकिल द्वारा तय की। इसी कड़ी में आयकर विभाग जोधपुर ने वरिष्ट जनों का सम्मान करते हुए 5 लोगों को आमंत्रित किया जिनमें वरिष्ठ कर सलाहकार दाऊलाल वैष्णव, सेवानिवृत वरिष्ट आयकर अधिकारी जीसी सिंधवी, वरिष्ट कर सलाहकार देवकिशन सोनी, वरिष्ट चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट बीरे बूब तथा 100 वर्ष से अधिक आयु की वरिष्ट करदाता इन्द्रा कँवर चारण के अलावा सामाजिक पेरोकार रखने वाली संस्था अनंत सुखराम ट्रस्ट, विराई को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र भी मुख्य आयकर आयुक्त शिशिर झा द्वारा प्रदान किया गया। आयकर आयुक्त अल्का राजवंशी जैन द्वारा सभी वरिष्ट जनों का शाॅल ओढ़ाकार सम्मान किया गया।

ये भी पढें –  बजरी माफिया ने पुलिस को छकाया, डंपर को खाली करने के साथ पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर