• 3 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी का सीएटीसी कैम्प
  • अधिकारियों ने सिखाये विभिन्न गुर
  • बी व सी सर्टिफिकेट परीक्षा हेतु कैडैट्स को कराई तैयारी

जोधपुर, 3 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी के 5 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी) के दूसरे दिन कैडेट्स के लिए विभिन्न स्थलों के संकेतों की पहचान, ड्रिल, मानचित्रों के प्रकार एवं पारम्परिक संकेतों की पहचान, इन्फैन्टरी बटालियन का संगठन एवं इसके प्रमुख हथियार, बुनियादी संचार प्रक्रिया, आपदा प्रबन्धन, पर्सनालिटी डेवेलपमैण्ट, आत्मरक्षा, फिटनेस, आत्मविश्वास वृद्धि, टीम वर्क आदि विषयों पर कक्षाऐं संचालित की गई।

इस अवसर पर कमांडिंगऑफिसर कर्नल अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान डायरेक्टरेट के अंतर्गत जोधपुर में 3 राज गर्ल्स बटालियन के 5 दिवसीय इस कैम्प में कैडेट्स के लिए वे सभी गतिविधियाँ करवाने का प्रयास किया जाएगा जो कोविड के कारण नही हो पाई थी। गौरतलब है कि सोमवार से जीत काॅलेज तथा महाराजा हनवन्तसिंह काॅलेज में शुरू हुए संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दौरान 3 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमाण्डिंग ऑफिसर कर्नल अभिषेक चतुर्वेदी, एडम ऑफिसर मेजर इन्दू मिश्रा, एसोसियेट एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गरिमा चौहान, लेफ्टिनेन्ट हिना शर्मा, लेफ्टिनेन्ट कीर्ति माहेश्वरी, लेफ्टिनेन्ट नीतू शेखावत, लेफ्टिनेन्ट किरन, थर्ड ऑफिसर सुमेरा खान, सीनियर जीसीआई सुमन राठौड़, जीसीआई दशरथ कंवर एवं अन्य स्टाफ सदस्य कैडेट्स को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से एनसीसी की बी एवं सी सर्टिफिकेट परीक्षा की तैयारी हेतु पारंगत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

इस शिविर में ऐश्वर्या काॅलेज, जीत काॅलेज, महिला पीजी काॅलेज, कमला नेहरू काॅलेज, सुमेर काॅलेज तथा महाराजा हनवन्तसिंह काॅलेज की एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहीं हैं। एएनओ हिना शर्मा ने बताया कि शिविर में बुधवार को तेज चाल से चलना, मुड़ना, राइफल को खोलना-जोड़ना, फाइरिंग पोजिशन, लोडिंग-काॅकिंग-होल्डिंग, फील्ड सिग्नल, आर्म्ड फोर्स के बैज, रैंक, सम्मान तथा विभिन्न पुरस्कारों के विषयों पर कक्षाएं होंगी।