वलसाड एक्सप्रेस आज से बदले सुपरफास्ट नंबर से चलेगी
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।वलसाड एक्सप्रेस आज से बदले सुपरफास्ट नंबर से चलेगी। वलसाड से चलकर भगत की कोठी आने वाली वलसाड एक्सप्रेस ट्रेन के नंबर में मंगलवार से परिवर्तन किया जा रहा है। ट्रेन आवागमन में नए नंबर से अब सुपरफास्ट के रूप में चलना प्रारंभ होगी।
इसे भी पढ़ें – पैदल राहगीर को कार ने उछाला,घटनास्थल पर ही मौत
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन 19055/19056,वलसाड-भगत की कोठी-वलसाड एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन के नंबरों में परिवर्तन किया जा रहा है,जिसके तहत ट्रेन 19055,वलसाड-भगत की कोठी एक्सप्रेस मंगलवार से वलसाड से परिवर्तित सुपरफास्ट नंबर 22991 तथा ट्रेन 19056,भगत की कोठी- वलसाड एक्सप्रेस बुधवार 8 जनवरी से भगत की कोठी से परिवर्तित सुपरफास्ट नंबर 22992 के रूप में चलना प्रारंभ होगी।