जोधपुर,एआईसीसी के सदस्य एवं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत शुक्रवार देर रात्रि नाथद्वारा (राजसमन्द) से सड़क मार्ग द्वारा रवाना होकर जोधपुर पहुंचेंगे। वे प्रातः 9.00 बजे वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता जेपूखां सिंधी के निधन पर उनके निवास स्थान पहुँच कर शोक प्रकट करेंगे। प्रातः 10.00 बजे कन्हैया लाल पारीक (सूरसागर) के निवास स्थान पर पहुंच कर उनके परिवार के सदस्य पन्नालाल के निधन पर शोक प्रकट करेंगे। गहलोत का प्रातः 11:00 बजे सड़क मार्ग द्वारा जयपुर प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।
वैभव गहलोत आज जोधपुर आएंगे

ByEditor in Chief- RS Thapa
Apr 16, 2021 ##अध्यक्ष, ##जोधपुर, ##हलचल, #एआईसीसी, #राजस्थान_क्रिकेट_एसोसिएशन