जोधपुर, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चौधरी के नेतृत्व में वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया। वैक्सीनेशन शिविर की शुरुआत राजस्थान सरकार के उप मुख्य सचेतक जोधपुर के जिला प्रभारी मंत्री नावा विधायक महेंद्र चौधरी ने वर्चुअल माध्यम से शिरकत कर की।

एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज वैक्सीनेशन

महेंद्र चौधरी ने बताया कि राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मशां के अनुसार 18 प्लस के युवाओं के लिए निशुल्क वैक्सीनेशन की कडी़ को आगे बढ़ाते हुए यह शिविर आयोजित किया गया। चौधरी ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन से ही हम इस कोरोना महामारी से लड़ सकते हैं तथा इस महामारी पर नियंत्रण पा सकते हैं।

एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज वैक्सीनेशन

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में लगातार टीकाकरण शिविरों का आयोजन राजस्थान में शैक्षणिक स्तर पर प्रथम बार हुआ है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चौधरी ने बताया कि हमने वैभव गहलोत के प्रयासों से जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए टीकाकरण शिविरों की शुरुआत की है इसी के तहत जेएनवीयू नया परिसर तथा केएन कॉलेज में शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।

चौधरी ने बताया कि महेंद्र चौधरी स्वयं राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रहे हैं तथा विद्यार्थियों से लगातार जुड़े रहते हैं। छात्र प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी ने बताया कि शिविर में पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, संकाय डीन सुनील शर्मा, प्रोफेसर अवधेश शर्मा आदि मौजूद थे। शिविर में सुखदेव गोदारा सुनील दिनेश नरेश अनिल सौरभ उपस्थित थे।

>>> तृतीय श्रेणी अध्यापक कर रहे इंतजार अब तो तबादले करे सरकार-संघ एकीकृत

Amazon