200 लोगों का हुआ टीकाकरण

जोधपुर, रविवार को वार्ड 8 में बाबा रामदेव मंदिर सामुदायिक भवन गली में कोरोना वक्सीनेशन कैंप लगाया गया। वार्ड पार्षद भरत आसेरी के तत्वाधान मे इस कैंप में कुल 200 लोगों को कोरोनिल वक्सीन लगाया गया। वैक्सिनेशन कार्यक्रम में एसडीएम विकास राजपुरोहित,डॉ रोहित व्यास,डॉ जीतेन्द्र सारस्वत,डॉ मोहमद शाकिर, नर्सिंग स्टॉफ संजू, प्रियंका, शशि, जवनिका, संतोष और लैब तकनीशियन भगीरथ ने सेवाएं दी।

Vaccination camp organized in Baba Ramdev temple community building

वार्ड के कार्यकर्त्ता ने भी सहयोग दिया। धर्मेंद्र राठौड़, मंजू चौहान, महेश चावरिया, इंस्पेक्टर राजू बारसा, गोविन्द चौहान, हस्तीमल चौहान, मनोज डाबी, कमल देवड़ा, धनराज चितारा, अशोक आसेरी, सुरेश सोनगरा, ललित आसेरी, हेमंत चौहान, मनोज पवार, हेमंत सांखला, नरेश चौहान, जयसिंह चौहान, शेरू चौहान की उपस्थित में कोविड वैक्सिनेशन का कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।