जोधपुर, कोरोना महामारी से बचाव का एकमात्र अचूक उपाय वैक्सीन ही है जिसके चलते भारत सरकार और राजस्थान सरकार द्वारा प्रयासरत वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज रातानाङा स्थित पुलिस लाइन डिस्पेंसरी में समाज सेविका शारदा चौधरी के नेतृत्व में वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया।

पुलिस लाइन डिस्पेंसरी वैक्सीनेशन

शिविर संयोजक ओमप्रकाश परिहार और गीता बरवङ ने बताया कि शिविर में डिस्पेंसरी के चिकित्सा अधिकारी डॉ डी. एल. रंगा, स्टाफ नर्स सिम्पल शर्मा, एएनएम शोभा चौधरी सहित मेडिकल टीम के भानुप्रताप, प्रेम किशोर और रविंद्र कच्छावा ने 150 लोगों का कोविशिल्ड की सैकेंड डोज लगाकर टीकाकरण किया।

गौरतलब है कि शारदा चौधरी द्वारा पुलिस लाइन में यह छठा शिविर लगाया गया। इससे पूर्व आयोजित पांच शिविर में प्रथम डोज लगवाने वाले लाभार्थियों की सैकेंड डोज की तारीख के अनुरूप यह शिविर लगाया गया और जल्द ही पुलिस लाइन में आजकल में शिविर आयोजित करने की पूर्ण तैयारी है।

ये भी पढें – सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर से मारपीट पर उचित कार्रवाई की मांग

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews