जोधपुर, जिला प्रशासन एवं ज्योतिषाचार्य महन्त सुरजाराम साहेब संत्सग मण्डल के सयुक्त तत्वाधान में आश्रम के गादिपति डा रूपदास के सानिध्य में कबीर आश्रम माधोबाग में वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजित किया गया। आश्रम के प्रवक्ता इंजि लक्ष्मीचन्द धारिवाल ने बताया कि आज के समय पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है वैक्सीनेशन एवं सोशल डिस्टेंसिग से इस बिमारी से बचा जा सकता है।
इस हेतु वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया। जिसमें 35 लोगो का वैक्सीनेशन किया गया। इस कैैम्प में महन्त राधेश्याम धारू,रामरतन धारू,महन्त सुन्दरनाथ,स्थानिय पार्षद रामस्वरूप, इलियास मोहब्बत, विजय राज धारू,हरिश धारू, किशन, समीर,मोन्टी तेजी,सरस्वति चन्द धारीवाल सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – शनि जयंती मनाई,श्रद्धालुओं ने वर्चुअल दर्शन किए