Doordrishti News Logo

जोधपुर, नगर निगम उत्तर के वार्ड 57 में स्थित खेतानाड़ी शाह मसीहुल्लाह मस्जिद के सामने सामुदायिक भवन में दो दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। पार्षद शहबाज़ खान और समाजसेवी सिकन्दर खान के सान्निध्य में आयोजित इस शिविर में महामंदिर चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर रजत अरोड़ा, एएनएम प्रेमलता, आशा सहयोगी सरोज परमार, पूनम, बीएलओ सुनील चौधरी, टीकम व अन्य चिकित्सा कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी और स्थानीय नागरिकों के कोविड टीकाकरण किया गया।

शिविर में सिर्फ 45+ वाले लोगों के टीकाकरण किया। इस मौक़े पर वार्ड के गफ्फार कुरेशी, हबीब मोदी, स्वास्थ्य मित्र मोहम्मद उमर शेख, अब्दुल समद बेलिम, मोहम्मद रमजान बेलिम, राणीदान मोतीलाल, सनवर खान अब्बासी, शौकत छीपा, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद सुल्तान रंगरेज, राजू गंवारिया, हनुमान मेघवाल, बादशाह खान, मनुव्वर अली आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़े – जोधपुर रेलमंडल ने एक दिन में 250 से ज्यादा स्थानों पर 4700 से ज्यादा पौधे लगाए

Related posts: