Doordrishti News Logo

हल्द्वानी, उत्तराखंड कांग्रेस के लिए एक बड़ी दुःखद खबर सामने आई है। उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ इंदिरा हृदयेश का निधन हो गया है। इंदिरा हृदयेश कांग्रेस हाईकमान के साथ मीटिंग में शामिल होने दिल्ली गई थी। इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। हल्द्वानी की मौजूदा विधायक को इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका निधन हो गया।

टीम कांग्रेस और उत्तराखंड की राजनीति के लिए यह एक झटका है। भले ही इंदिरा हृदयेश कांग्रेस दल में थी लेकिन उनके राजनैतिक कौशल की तारीफ विपक्षी भी करते थे। राजनीति में एंट्री लेने वाला युवा उनसे सीखने की कोशिश करते थे। उन्होंने वर्ष 2017 में हल्द्वानी विधानसभा से जीत दर्ज की थी। उनके निधन की खबर से पूरे उत्तराखंड राज्य में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

>>>पानी की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा