जोधपुर, शहर के राइकाबाग क्षेत्र में मंगलवार की सुबह पीपल का पेड़ हटाने और चबूतरा तोड़ऩे को लेकर काफी देर तक हंगामा हुआ। हंगामे को देखते हुए पुलिस को भी मौके पर आना पड़ा। बताया जाता कि क्षेत्रीय पार्षद ने इस पेड़ को हटाने के साथ चबूतरा तोड़ा था। बाद में उसने अपनी गलती मानते हुए राइका बाग चौराहा के समीप ही पेड़ को लगवाने के साथ चबूतरा बनवा दिया।

पीपल हटाने चबूतरा तोड़ऩे

फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी है। दरअसल राइका बाग क्षेत्र उत्तर जोन के वार्ड नंबर 72 में आता है। इस क्षेत्र के पार्षद ने किसी कारण वश वहां पर लगे एक पीपल वृक्ष को हटाने के साथ पशु पक्षियों के लिए बने चबूतरों को हटवा दिया। इससे क्षेत्रवासी क्षुब्ध हो गए और हंगामा करने लगे। हंगामा बढ़ता देख उदयमंदिर पुलिस वहां पहुंची और लोगों से समझाइश कर मामला शांत करवाया। क्षेत्र के पार्षद ने अपनी गलती मानते हुए बाद में पेड़ और चबूतरे का निर्माण राइका बाग चौराहा पर कर दिया।

ये भी पढें – पूर्व सरपंच पर मंदिर में चोरी का आरोप

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews