ओलंपिक रोड पर धारदार हथियार लेकर हंगामा,वायरल वीडियो से पुलिस जुटी जांच में

जोधपुर,शहर के ओलंपिक रोड पर एक युवक ने हाथ में धारदार हथियार लेकर हंगामा किया। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें युवक अपने हाथ में चाकू की तरह दिखने वाला हथियार लहराता नजर आ रहा है। इस दौरान रोकने की कोशिश करने पर राहगीरों को भी डराया। इसके बाद जैसे तैसे लोगों ने उसके हाथ से हथियार छीनकर धुनाई कर दी। हालांकि अभी तक किसी ने भी पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया है। सरदारपुरा थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि धारदार हथियार वाले युवक की पहचान की जा रही है। संभवत: उसके हाथ में चाकू था।

ये भी पढ़ें- Fortuner car : होटल के पास से फोरच्यूनर कार चोरी

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर ओलंपिक रोड की तरफ एक युवक बाइक पर चाकू हाथ में लेकर खड़ा था। हंगामा कर रहे युवक को रोकने की कोशिश करने पर उसने चाकू लहराया। इस पर आस-पास के लोगों ने उससे समझाइश की कोशिश की तो उनके साथ भी उलझने लग गया। इसके बाद एक युवक ने उसके हाथ से चाकू छिनकर उसे काबू किया। इसके बाद लोगों ने उसकी धुनाई कर डाली। बीच सडक़ हुई इस घटना से कई लोग सहम गए। हालांकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब तक हंगामा कर रहा युवक फरार हो गया। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले का पता लगाने में जुटी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews