निजी अस्पताल में महिला मरीज के मौत पर हंगामा
जोधपुर,निजी अस्पताल में महिला मरीज के मौत पर हंगामा। शहर के रेजीडेंसी रोड पर एक निजी चिकित्सालय में आज महिला मरीज की मौत पर हंगामा हुआ। महिला को मंगलवार की रात नागौर से निजी अस्पताल में रैफर किया गया था। हंगामे की सूचना पर सरदारपुरा पुलिस वहां पहुंची और समझाइश कर मामला शांत करवाया गया। बाद में परिजन महिला के शव को लेकर रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें – संसदीय कार्य व विधिमंत्री पटेल गुरुवार को जोधपुर आयेंगे
एसीपी पश्चिम छवि शर्मा ने बताया कि नागौर की एक महिला 25 वर्षीय चुकी देवी सांसी को नागौर से कल रात में स्टोन प्राब्लम होने पर जोधपुर रैफर किया गया था। संदेह है कि उसे एनेस्थीसिया की ज्यादा डोज दी गई थी। यहां निजी अस्पताल में महिला को भर्ती कर लिया गया था। मगर महिला की बुधवार को मौत हो गई। इस पर परिजन बिफर गए और अस्पताल में हंगामा करने लगे। बाद में स्वयं एसीपी छवि शर्मा,सरदारपुरा पुलिस वहां पहुंची। परिजन नागौर के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे थे। जिस पर नागौर से चिकित्सक को बुलाया गया। समझाइश कर मामला शांत करवाया गया।
एसीपी शर्मा ने बताया कि समझाइश के बाद परिजन शव को ले जाने के लिए राजी हुए। इस बारे में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। एनेस्थीसिया की ओवर डोज दिए जाने से महिला की तबीयत बिगडऩे की आशंका जताई गई।