विरोध सप्ताह के तहत यूपीआरएमएस ने निकाली विशाल रैली
जोधपुर,उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ (यूपीआरएमएस)के आह्वान पर जोनल स्तर पर 2 से 7 जनवरी तक चल रहे विरोध सप्ताह के तहत शुक्रवार को जोधपुर मंडल के तत्वावधान में विशाल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
यूपीआरएमएस के जोनल कार्यकारी महासचिव अजय शर्मा के नेतृत्व में निकाली गई रैली में सैंकड़ों कर्मचारी तिरंगा झंडा लेकर केंद्र सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली में जोधपुर मंडल,बाड़मेर शाखा, समदड़ी,डेगाना,मेड़ता रोड,लोको, जोधपुर लाइन,जोधपुर मैन,भगत की कोठी व वर्कशॉप शाखा के बैनर तले रेल कर्मियों ने भाग लिया। महिला रेल कर्मियों ने भी विरोध प्रदर्शन रैली में भाग लिया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंच कर डीआरएम गीतिका पांडेय को महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा।
ये भी पढ़ें- डीआरएम ने उत्कृष्ट कार्य के लिए ट्रैकमैन को किया सम्मानित
मंडल अध्यक्ष पारस चौधरी व मंडल सचिव एनजे सिंह ने बताया कि नई पेंशन को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना पुन: लागू करने,रिक्त पदों को भरने,सुरक्षा व संरक्षा कोटी में पदों को भरने,जीडीसीई से प्रत्येक वर्ष पदोनत्ति देने,जोखिम भत्ता,रात्रि भत्ता देने,बोनस की सिलिंग को हटाने तथा निजीकरण व निगमीकरण को रोकने के विरोध में पूरे जोनल स्तर पर 2 से 7 जनवरी तक विरोध प्रदर्शन किया जिसके तहत शुक्रवार 6 जनवरी को मंडल स्तर पर जोधपुर में रैली निकाली गई। इससे पहले शाखा स्तर पर वर्कशॉप,रानीवाड़ा,डेगाना, बाड़मेर व जोधपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों पर प्रदर्शन किया गया।
रैली में मंजू आजाद,पूजा शर्मा,वर्षा पारिख,रेखा,विनीता शर्मा,विनीता पंवार सहित मंडल के पदाधिकारी गौरव गोदारा,राजेश शर्मा,धूड़ा राम गुजऱ,अनिल व्यास,धर्मेंद्र शर्मा, सुलतान सिंह मीना,शक्ति सिंह चौहान,जगदीश शर्मा, जोगाराम चौधरी,हर सहाय मीणा,राघवेंद्र शर्मा, अजय पराशर,दिनेश कुमार,केके मीना,जेपी चौबे,ललित गर्ग,दिनेश शर्मा,एससी उपाध्याय के नेतृत्व में पूरे मंडल से आए रेल कर्मियों ने नारे लगाते हुए रैली में भाग लिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews