Doordrishti News Logo

अज्ञात वाहन ने ली बाइक सवार की जान

जोधपुर, शहर के निकट झंवर थानान्तर्गत डोली गांव रोड पर गुरुवार की रात को अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। शव को कार्रवाई के लिए एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। अज्ञात वाहन टैक्सी होने की संभावना बनी है।

यह भी पढ़ें-भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत कार दुर्घटना में घायल

थानाधिकारी मनोज कुमार परिहार ने बताया कि पटेला बास झंवर निवासी 25 साल का पप्पूराम पुत्र मेहराराम पटेल अपनी बाइक लेकर डोली गांव की तरफ से निकल रहा था। तब किसी वाहन चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। अज्ञात वाहन संभवत: कोई टैक्सी हो सकती है। फिलहाल इसका पता लगाया जा रहा है। शव को कार्रवाई के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: