शौच के लिए निकले युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला
जोधपुर,शहर के पाली हाइवे मोगड़ाकलां गांव में सुबह शौच के लिए निकले एक युवक को किसी वाहन ने चपेट में लेकर कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। विवेक विहार पुलिस ने मामला दर्ज कर बाद कार्रवाई शव परिजन को सुपुर्द किया। अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है। विवेक विहार पुलिस ने बताया कि मोगड़ाकलां निवासी राजूराम पुत्र जोगाराम मेघवाल सुबह के समय शौच के लिए घर से निकला था। तब किसी वाहन सडक़ पार करते उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसे भी पढ़िए-फिल्टर हाउस में चोरों की सेंध,वॉल खोलकर ले गए
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई की और शव को एमडीएमएम अस्पताल भिजवाया। जहां अग्रिम कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। घटना में मृतक के भाई अशोक की तरफ से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। एप इंस्टॉल यह से कोजीए- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews