टैक्सी चालक से अज्ञात लोगों ने की मारपीट
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),टैक्सी चालक से अज्ञात लोगों ने की मारपीट।शहर के नई सडक़ रोड पर टैक्सी चालक के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट की। टैक्सी चालक ने घटना को लेकर उदयमंदिर थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस अब आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि टैक्सी चालक भदवासिया स्कूल के पास सांसी बस्ती के रहने वाले राणाराम पुत्र हीरालाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह टैक्सी लेकर नई सडक़ पर एक कपड़ा शो रूम के सामने आया था। तब वहां किसी बात को लेकर कुछ लोगों ने उससे मारपीट की जिससे वह चोटिल हो गया। पुलिस अब बदमाशों की पहचान के प्रयास में जुटी है।
