जोधपुर में 54 परीक्षा केन्द्र स्थापित

जोधपुर, जिले में संघ लोक सेवा नई दिल्ली द्वारा आयोजित ईपीएफओ परीक्षा 2020, 5 सितम्बर को जोधपुर में 54 उपकेंद्रों पर आयोजित होगी। काॅर्डिनेटर सुपरवाईजर, जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इन्द्रजीत सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अपर जिला कलक्टर शहर जोधपुर में नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम 4 सितम्बर को प्रातः 8 से 5 सितम्बर की सांय 4 बजे तक कार्य करेगा। नियन्त्रण कक्ष के टेलीफोन नम्बर 0291-2650316 है। संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली के नियन्त्रण कक्ष टेलीफोन नम्बर 011-23383052 व फेक्स 011-23381132 है।

इन अधिकारी-कर्मचारियों की रहेगी नियन्त्रण कक्ष में डयूटी

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक विधि संजय परिहार,कनिष्ठ सहायक कार्यालय विष्णुप्रकाश सोलंकी, वरिष्ठ सहायक कार्यालय धीरेन्द्र दवे, कनिष्ठ सहायक आशुतोष पालीवाल, कार्यालय हाजा चश्रेक कार्यालय अपर जिला मजिस्ट्रेट शहर निर्मल 4 सितम्बर को प्रातः 9 से सांय 6 व 5 सितम्बर को प्रातः 7 से दोपहर 4 बजे तक डयूटी देगे। इनको आयोग द्वारा नियमानुसार निर्धारित मानदेय देय होगा।

ये भी पढें – संभागीय आयुक्त ने की पेयजल व कम वर्षा से उत्पन्न होने वाली संभावित स्थिति की समीक्षा

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews