जैन सन्तों और बिजोलई में सोमेश्वर गिरी महाराज से आशीर्वाद

जोधपुर, केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जोधपुर प्रवास के दौरान रविवार को निवास स्थान पर आमजन से मुलाकात कर करीब छह घण्टे तक जन सुनवाई की। शेखावत गुरु पूर्णिमा पर्व पर आज भी साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे। उन्होने रक्तदान शिविर में शामिल होकर रक्तदान के प्रति युवाओं को जागरूक किया।

केन्द्रीय मंत्री शेखावत जनसुनवाई

जोधपुर संसदीय क्षेत्र के प्रवास के दौरान रविवार को केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने निवास स्थान पर आमजन से मुलाकात की। शेखावत ने सुबह आठ बजे से लोगों की जनसुनवाई की। सम्बन्धित अधिकारियो को दिशा निर्देश दिए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

गुरु पूर्णिमा पर सन्त महात्माओं से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए शेखावत रविवार सुबह बिजोलाई आश्रम पहुंचे और यहां पर महंत सोमेश्वर गिरी से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा गुरुओं के मुख से निकला प्रत्येक वाक्य जीवन की एक सीख होता है। शेखावत राजपूत हॉस्टल के समीप आचार्य पारस मुनि और डॉ पदम मुनि सर मिले और आशीर्वाद प्राप्त किया।

युवाओं को रक्तदान के लिए जागरूक किया

शेखावत ने रक्तदान शिविरों में भी भाग लिया और युवाओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया। वे रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर राउंड टाउन की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर और ब्लड डोनर्स के रक्तदान शिविर में शामिल हुए।

ये भी पढ़े – वस्त्र मंत्रालय की एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित