जोधपुर, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत बुधवार को दोपहर जोधपुर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने मंत्री शेखावत का स्वागत किया। शेखावत दो दिन जोधपुर और एक दिन जैसलमेर प्रवास पर रहेंगे। जोधपुर भाजपा मीडिया विभाग के अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि स्थानीय सांसद केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे दिल्ली से जोधपुर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद मंत्री शेखावत एयरपोर्ट से सीधे खांगटा के लिए रवाना हो गए। खांगटा में मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा के पिता के निधन पर आयोजित शोक सभा में शामिल होकर संवेदना व्यक्त की। इसके बाद उन्होंने अनेक शोक सभाओं में भाग लिया। शेखावत छह जनवरी को संसदीय क्षेत्र में विभन्न कार्यक्रमो में शामिल होने के बाद रात्रि विश्राम जोधपुर में करेंगे। सात जनवरी को जोधपुर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अगले दिन आठ जनवरी को सुबह जैसलमेर में कार्यक्रमो में शामिल होने के बाद वहीं से दोपहर बाद दिल्ली रवाना होंगे।
केन्द्रीय मंत्री शेखावत पंहुंचे जोधपुर, एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत

ByEditor in Chief- RS Thapa
Jan 6, 2021