भरतपुर में दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर केंद्रीय मंत्री ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

भरतपुर में दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर केंद्रीय मंत्री ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

जोधपुर, भरतपुर में दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म और थाना प्रभारी द्वारा छह घंटे बैठाकर रखने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज न करने पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमारी बहन-बेटियों की पुकार सुनो गहलोत जी, होश में आओ।

शनिवार को अपने बयान में शेखावत ने पूछा कि महिलाओं से अमानवीयता की घटनाएं राजस्थान में कब रुकेंगी? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लगता नहीं सरकार इसके प्रति गंभीर है। अनाचार के मामलों को वो रोजाना की हादसों की भांति देखती है। यह जघन्य अपराध का सामान्यीकरण करना है। उन्होंने कहा कि इस दकियानूसी सोच की वजह से ही अब तक कोई विशेष एक्शन प्लान तैयार नहीं किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts