अज्ञात शव की नहीं हुई पहचान
जोधपुर, शहर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र में बिग बाजार के निकट एक व्यक्ति अचेतावस्था में मिला। एंबुलेंस 108 की मदद से उसे अस्पताल भिजवाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। शव को एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है। उसकी पहचान शनिवार को भी नहीं हो पाई।
थानाधिकारी हनुमानसिंह ने बताया कि मृतक की उम्र तकरीबन 45- 50 साल है। कद 5.7 इंच, रंग सांवला होने के साथ ही उसके बाल बड़े एवं दाढ़ी मूछ है। वह 4 नवंबर को बिग बाजार ओलंपिक तिराहा के समीप अचेतावस्था में मिला था। अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत बताया था।
दूरदृष्टिन्यूज़ कि एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews