जातरू की आड़ में नकबजन 5 लाख के जेवर और नगदी ले गए

जोधपुर,शहर में नकबजनी की वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रही। सूरसागर में ऊंटों की घाटी में अज्ञात नकबजन घरवालों की मौजूदगी में पांच लाख का सोनाचांदी ले गए। घर की अलमारी से 75 हजार रूपए भी चुराए। जिसमें बच्चों के गुल्लक में रखे रूपए भी थे। सूरसागर थाने में इस बारे में अब प्रकरण दर्ज किया गया है।

शहर में लोकदेवता बाबा रामदेव का मेला परवान पर है। मगर जातरूओं की आड़ में नकबजन आए हुए हैं। वे पिछले काफी दिनों से घरवालों की मौजूदगी में ही चोरियां कर रहे हैं। रात मेें सूरसागर स्थित कुम्हारों की गली ऊंटों की घाटी निवासी निंबाराम पुत्र धनाराम प्रजापत के मकान में सेंध लगा गए। यहां से अलमारी में रखे सोने के आभूषण जिनमें रखड़ी सेट, टूसी, कंठी, मंगलसूत्र,अंगुठियां, नाक की फीणियां तकरीबन आठ दस तोला सोना, चांदी के कंदोरा,गिलासें,सिक्के, पायल, छड़ा जोड़ी तकरीबन 700 ग्राम चांदी के साथ 70 हजार की नगदी एवं बच्चों के गुल्लक में रखे पांच हजार भी ले गए। घटना का पता लगने पर सूरसागर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने मौका मुआयना के बाद अब नकबजनों की तलाश आरंभ की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews