अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, युवक की मौत

जोधपुर, निकटवर्ती मतोड़ा मेें पूनासर गांव में एक बाइक तेज रफ्तार के कारण एक मोड़ पर अनियंत्रित हुई और सड़क़ से नीचे उतर एक पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराने से गंभीर रूप से घायल हुए युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। मतोड़ा पुलिस ने बताया कि पूनासर निवासी मनोज कुमार ने मामला दर्ज कर बताया कि उसका छोटा भाई किशनाराम जाट अपनी बाइक पर गांव की तरफ आ रहा था। तब उसकी बाइक एक पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराने के बाद किशनाराम भी पेड़ से जा टकराया। उसके सिर में गंभीर चोट लगी और वहीं पर उसकी मौत हो गई। अधिक खून बहने से उसकी वहीं पर मौत हुई। मतोड़ा पुलिस ने शव को कार्रवाई के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews