Unauthorized chain pulling, arresting 161 persons, fined Rs 1,04,325

अनाधिकृत चैन पुलिंग,161 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 1,04,325 रुपए जुर्माना वसूला

जोधपुर रेल मंडल आरपीएफ का विशेष अभियान

जोधपुर,18 मई। उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर रेल मंडल पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा विशेष अभियान चलाकर अनाधिकृत चेन पुलिंग करने वालों पर कार्यवाही की गई। भारतीय रेल अपने यात्रियों की सुविधा,सुरक्षा व आपातकालीन स्थिति में उपयोग हेतु सभी ट्रेन कोच में इमरजेंसी अलार्म चैन लगी होती हैं लेकिन यात्रियों द्वारा कई बार बिना वजह चैन पुलिंग की जाती है, जिससे बाकी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें- ताम्बरम-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन

ऐसे यात्रियों पर कार्यवाही के लिए मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के दिशा निर्देशानुसार वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुराग मीना के नेतृत्व में अभियान लगातार जारी है। विशेष अभियान के तहत जनवरी 2023 से अप्रैल 2023 के दौरान जोधपुर मंडल पर सवारी गाड़ियों में अनाधिकृत चैन पुलिंग करने वालों के विरुद्ध जोधपुर मंडल में विशेष अभियान चलाकर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 161 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर समय-समय पर रेलवे न्यायालय में पेश किया गया, जिनसे न्यायालय द्वारा कुल 1,04,325 रु.जुर्माना वसूलने के आदेश हुए। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा स्टेशन के आस-पास स्कूलों एवं गांवों में समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर बिना उचित कारण अलार्म चैन पुलिंग नहीं करने के बारे में समझाया जाता रहा है।

ये भी पढें- प्रत्यक्ष प्रभार मंदिरों के अंशकालीन पुजारियों के मानदेय में वृद्धि

अनाधिकृत चैन पुलिंग करने वालों को रेलवे अधिनियम की धारा 141 के अंतर्गत मामले दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है,उक्त अधिनियम में 1000 रुपये का जुर्माना अथवा 1 वर्ष की सजा अथवा दोनों का प्रावधान है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews