आपसी विवाद के चलते दो युवकों से हुई मारपीट
जोधपुर,आपसी विवाद के चलते दो युवकों से हुई मारपीट। शहर के कुड़ी और मंडोर क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते दो युवकों से मारपीट की गई। जिससे वे जख्मी हो गए। इस बारे में संबंधित थानों में केस दर्ज करवाया गया।
इसे भी पढ़ें – सूने मकान से लेपटॉप और नगदी चोरी
कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि राजीव गांधी कॉलोनी निवासी प्रेम स्वरूप पुत्र हनुमानप्रसाद सैन ने रिपोर्ट दी कि झालामंड क्षेत्र में उसके पुत्र के साथ श्रवण,लोकेश,रामूसिंह आदि ने मारपीट की,जिससे वह चोटिल हो गया।
इसी तरह मंडोर थाने में दी रिपोर्ट में मगजी की घाटी निवासी सोहनलाल पुत्र मंगलाराम जाट ने पुलिस को बताया कि रॉयल्टी नाका बालसंद क्षेत्र में विशाल,देवेन्द्र,बाबू,दीपक काबरा, मोहित, सूरज,लक्की सुनील ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की। जिससे उसे काफी चोट आई। पुलिस आरोपियों की तलाश मेें जुटी है।