जोधपुर, शहर के लूणी पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाले दो युवकों ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। लूणी पुलिस ने बताया कि फींच निवासी जगदीश पुत्र बीरमाराम विश्रोई ने खेत के पड़वे जाकर फंदा लगाकर खुदकुशी की। आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। उसके  रिश्तेदार ओमप्रकाश पुत्र मंगलाराम की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई। इसी तरह नागौर जिले के खुड़ी निवासी 30 साल के मुकेश पुत्र अमरराम ने फंदा लगाया कर जान दे दी। उसके भाई ओमप्रकाश ने लूणी थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी। आत्महत्या का कारण सामने नही आया है। लूणी पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिए।