दो युवकों ने फंदा लगाकर दी जान

जोधपुर(डीडीन्यूज),दो युवकों ने फंदा लगाकर दी जान। शहर के करवड़ और बोरानाडा पुलिस थाना क्षेत्र में दो युवकों ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शवों को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।

करवड़ पुलिस ने बताया कि भाखरी ओसियां निवासी धीरज करण सिंह पुत्र सवाई सिंह ने रिपोर्ट दी कि उसके भाई 31 वर्षीय शक्ति सिंह ने यहां करवड़ स्थित दइजर रॉयल्टी नाका के निकट दिन में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके आत्महत्या किए जाने का कारण पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुुपुर्द किया।

मारवाड़ बागरा(जालोर)-सिरोही- स्वरूपगंज रेल लाइन के फाइनल सर्वे को स्वीकृति

बोरानाडा पुलिस ने बताया कि पटेलों का बास झंवर निवासी मनीष पुुत्र मंगलाराम पटेल ने मर्ग में रिपोर्ट दी कि उसके बहनोई 39 वर्षीय धन्नाराम पुत्र नैनाराम पटेल नारनाडी क्षेत्र में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। बहनोई ने किस कारण पता लगाया इस बारे में पता नहीं चला है।