दो युवकों ने फंदा लगाकर दी जान
जोधपुर,दो युवकों ने फंदा लगाकर दी जान। शहर के एयरपोर्ट और सूरसागर थाना क्षेत्र में दो लोगों ने अपने घरों में फंदा लगाकर जान दे दी। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव सौंप दिया। अग्रिम अनुसंधान जारी है।
इसे भी पढ़ें – सात हजार में भाड़े के चार डकैत बुलाए,डीजे संचालक से डकैती करने वाले छह लोग गिरफ्तार
सूरसागर पुलिस ने बताया कि बड़ी भील बस्ती चांदपोल निवासी 30 वर्षीय कैलाश पुत्र बिंजाराम भील ने अपने घर में चुन्नी से फंदा बनाकर पंखे के हुक में झूल कर आत्महत्या कर ली।
उसके आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। वह छुटकर मजदूरी करता था। परिजन को पता लगने पर उसे फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया,मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। उसके भाई राजा की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई है।
दूसरी तरफ एयरपोर्ट थाने में दी रिपोर्ट में गोल्फ कोर्स स्कीम एयरफोर्स निवासी हरित पुत्र दलीप कुमार शर्मा ने पुलिस को बताया कि 12 दिसंबर की सुबह के समय उसके रिश्तेदार अनुज शर्मा पुत्र मनोज शर्मा ने घर पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। परिजन को पता लगने पर उसे फंदे से उतार कर अस्पताल लेकर गए, मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।