विभिन्न स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी
जोधपुर,विभिन्न स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी।शहर में दुपहिया वाहन चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही। अलग अलग स्थानों से बाइक और मोपेड चोरी के प्रकरण पुलिस में दर्ज हुए हैं।
यह भी पढ़ें – कृषि के बाद टैक्सटाइल उद्योग सबसे बड़ा रोजगार देने वाला क्षेत्र-गिरीराज सिंह
चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि सर्वेश्वर महादेव मंदिर के पास सूंथला निवासी शैलेन्द्र सिंह पुत्र सवाई सिंह शेखावत ने रिपोर्ट दी कि वह अशोक उद्यान आया था। जहां बाहर से अज्ञात शख्स उसकी मोपेड एक्टिवा चुरा ले गया।
इसी तरह मोइलों का बास बनाड़ निवासी अली मोहम्मद पुत्र खाजू खां ने चौपासनी हाउसिंग पुलिस को बताया कि वह पाल गांव ठाकुरजी का मंदिर ग्राउण्ड में आया था। जहां सेे उसकी बाइक चोरी हो गई। जबकि उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि ओसियां के बिरसालुकलां निवासी सुनील पुत्र भैराराम जाट राय बहादुर मार्केट एमजीएच रोड पर आया था। जहां मार्केट के बाहर से उसकी बाइक कोई चुरा ले गया।