जोधपुर, शहर की करवड़ थाना पुलिस ने रविवार को एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी राजेंद्र प्रसाद दिवाकर ने बताया कि नशीली गोलियों के मामले में पिछले 2 साल से फरार चल रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी करवड़ थाना इलाके के विनायकपुरा निवासी चोखाराम बिश्नोई पुत्र जालाराम विश्नोई व गंगाणी निवासी बाबूलाल पुत्र रामदेव सोनी को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।

>>> स्वास्थ्य केंद्र को तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए