दो शातिर वाहन चोर पकड़े, पांच गाडिय़ां बरामद

एक आरोपी मध्यप्रदेश से आया बाइक चुराने के लिए

जोधपुर, शहर की कुड़ी और बासनी पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर पांच बाइक को जब्त किया है। एक आरोपी पंद्रह दिन पहले ही मध्यप्रदेश के मंदसौर इलाके से जोधपुर आया था। पुलिस पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से अब पूछताछ कर रही है।

कुड़ी पुलिस थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि मेघवालों का बास बासनी निवासी प्रमोद की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह कुड़ी सेक्टर 4 स्थित सामुदायिक भवन शादी समारोह में आया था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई। इसी तरह मोडी जोशियान लूणी निवासी श्रीराम पंवार की बाइक भी उक्त स्थल से ही चोरी हो गई थी। वह यहां शादी समारोह में ही आया था।

दो शातिर वाहन चोर पकड़े, पांच गाडिय़ां बरामद

थानाधिकारी ने बताया कि प्रकरण दर्ज करते हुए शातिर वाहन चोर मध्यप्रदेश के मंदसौर निवासी मनसब अली उर्फ समीर पुत्र अब्दूल अजीज को गिरफ्तार किया गया। उससे चोरी की दो गाडिय़ां बरामद की गई। वह दस पंद्रह दिन पहले ही जोधपुर आया था। शादी समारोह स्थलों की रैकी कर वाहन चुराता था। अभियुक्त से अन्य वाहन चोरी की वारदातों का पता लगाया जा रहा है।

बासनी थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि विजयनगर भगत की कोठी निवासी मुकेश पुत्र नंदकिशोर की बाइक एम्स अस्पताल गेट संख्या 3 के बाहर से चोरी हो गई। जिसका प्रकरण दर्ज करते हुए शातिर वाहन चोर ओलवी बिलाड़ा हाल आरटीओ के पीछे विद्यानगर निवासी ओमप्रकाश पुत्र कंवरराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया। उससे तीन बाइक जब्त किए गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews