जोधपुर, शहर के भीतरी क्षेत्र ब्रह्मपुरी में एक सूने मकान के ताले तोड़क़र सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने के मामले में जोधपुर कमिश्नरेट की खांडा फलसा थाना पुलिस ने दो नकबजन को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए है। पुलिस पकड़े गए चोरों से पूछताछ कर रही है।

खांडा फलसा थानाप्रभारी दिनेश लखावत ने बताया है कि गत 25 अप्रैल को भाटियों का बास निवासी अशोक कुमार व्यास पुत्र घनश्याम व्यास ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि 24 तारीख की मध्यरात्रि ब्रह्मपुरी स्थित उनके पुराने वाले घर के अज्ञात चोरों ने ताले तोडक़र अंदर रखे सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। चोरी किए गए आभूषणों में डेढ़ तोला वजनी सोने की माला,10 ग्राम सोने की अंगूठी, आधा तोला सोने की अंगूठी, छह ग्राम के कानों के झूमके, चांदी की दो गिलास, एक पायजेब की जोड़ी व चांदी के सिक्के चुरा लिए। पीडि़त की रिपोर्ट पर खांडा फलसा थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया।

लॉकडाउन के दौरान शहर के भीतरी क्षेत्र में मकान में हुई चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त जोस मोहन, डीसीपी धर्मेन्द्र सिंह, एडीसीपी भागचंद मीणा तथा एसीपी केंद्रीय देरावर सिंह सोढ़ा ने नकबजनों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद खांडा फलसा थाना प्रभारी दिनेश लखावत ने थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया। उक्त टीम में हैड कांस्टेबल अर्जुनराम, भंवरलाल, कांस्टेबल रेवतराम, राजाराम व सुरेश विश्नोई शामिल थे।

पुलिस टीम ने आसूचना व मुखबिर तंत्र को खंगालने के साथ ही अन्य तकनीकी जानकारी जुटाते हुए उक्त चोरी के मामले में सूरसागर थानान्तर्गत बड़ी भील बस्ती, पहली गली निवासी गोपाल पुत्र बाबूृलाल भील व उसके साथी चांदपोल भील बस्ती निवासी दयाराम पुत्र खेताराम भील को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों नकबजन ने उक्त वारदात करना स्वीकार किया। जिसके बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए है। खांडा फलसा थाना पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों युवक आला दर्जे के नकबजन हैं, जिनके विरूद्ध कई थानों में मामले दर्ज हो रखे है।

ये भी पढ़े :- राजस्थान को मई में 365 मीट्रिक टन आक्सीजन व प्रतिदिन 10 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता–चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री